ब्रेकिंग न्यूज
सरियापुर(औरैया)
औरैया27अक्टूबर*सरियापुर औरैया में जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कैंप लगा कर डोर टू डोर विद्युत कंजूमर को सरचार्ज माफी योजना की जानकारी दी*
जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने विद्युत कैंप लगाकर डोर टू डोर सरचार्ज माफी योजना के बारे में जानकारी दी। और विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने के बारे में बताया साथ ही उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि समय पर विद्युत बिल का भुगतान करें और होने वाली परेशानियों से बचे। जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक बिल जमा करने पर 100 परसेंट ब्याज माफी योजना चल रही है। इस योजना का लाभ लें साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को किस्तों में बिल जमा करने की भी सलाह इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप सिंह सिंह जेई,अनुज पाठक टीजीटू विवेक मिश्रा मीटर रीडर पवन कुमार गुप्तालाइन मेन, सलिल पांडेय चंद्र मोहन लाइन मेनलाइन मेन, नीलू लाइन मेन, छत्र पाल सिंह लाइन मेन स्टाप मोजूद रहा।
संवाददाता सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*