July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26जुलाई24*ट्रैफिक सिपाही के होने से एक घंटा लगा रहा जाम,आटो संचालकों की मनमानी से रहती जाम की स्थिति

औरैया26जुलाई24*ट्रैफिक सिपाही के होने से एक घंटा लगा रहा जाम,आटो संचालकों की मनमानी से रहती जाम की स्थिति

औरैया26जुलाई24*ट्रैफिक सिपाही के होने से एक घंटा लगा रहा जाम,आटो संचालकों की मनमानी से रहती जाम की स्थिति

स्कूल की छुट्टी होने से लगता है जाम

 

औरैया। शहर के दिबियापुर रोड भोले मंदिर के पास ऑटो चालकों ने कब्जा जमा रखा है। बेढंग तरीके से वाहन खड़े होने पर जाम की स्थिति तो पैदा होती ही है। वहीं आवागमन में भी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। स्कूल की छुट्टी होते ही विशाल जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ट्रैफिक सिपाहियों की ड्यूटी न होने की वजह से आए दिन भीषण जाम रहता है इस रोड पर चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय, चौधरी विशंभर सिंह बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, जेपी इंटरनेशनल स्कूल आदि अनेक स्कूल होने की वजह से छुट्टी समय भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
समस्या का निदान कराए जाने कि लोगों ने स्थानीय पुलिस अधीक्षक चारू निगम से मांग की है।
बताते चलें कि भोले मंदिर से दिबियापुर जाने वाले मार्ग पर लोगों को आने जाने के लिए ऑटो रिक्शा चलते हैं लेकिन वह ऑटो ड्राइवर भोले मंदिर से इस तरह अपने वाहनों को खड़े करते हैं कि जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है तो वही यही हाल सुभाष चौक, संजय गेट, जेसीज चौराहा मार्ग पर भी है। यहां पर आधे मार्ग पर अवैध रूप से ऑटो संचालको का कब्जा है जो अपने अपने वाहनों को आधे मार्ग खड़े कर देते हैं और आवागमन में सुविधा उत्पन्न करते हैं जबकि सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक नो एंट्री रहती है और यातायात पुलिस
भी तैनात रहती है। लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है लोगों ने स्थानीय पुलिस अधीक्षक चारु निगम से अवैध रूप से सड़क पर वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाने की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया अगर अवैध रूप से लोग पार्किंग कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.