August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26जुलाई2023*औरैया 100 सैया चिकित्सालय की स्थिति मस्त मौलाना जैसी हुई।

औरैया26जुलाई2023*औरैया 100 सैया चिकित्सालय की स्थिति मस्त मौलाना जैसी हुई।

ब्रेकिंग औरैया
औरैया26जुलाई2023*औरैया 100 सैया चिकित्सालय की स्थिति मस्त मौलाना जैसी हुई।
अस्पताल का स्टाफ मरीजों को ड्रिप लगाने के बाद नहीं लेता है किसी प्रकार की कोई सुध।
ऐसा ही एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप साफ देख सकते हैं की एक महिला मरीज को ड्रिप लगाने के बाद स्टाफ अपनी मस्ती में मस्त हुआ।
और ड्रिप खत्म होने के बाद मरीज के हाथों से काफी मात्रा में ब्लड बहने लगा।
इसी प्रकार अस्पताल के कर्मचारी अपनी मस्ती में मस्त रहे तो किसी दिन हो सकता है किसी मरीज के साथ एक बड़ा हादसा।