औरैया26अप्रैल*वादों के एवज में नगरवासियों को लगातार 5 साल मिलता है सुविधाओं की जगह गन्दगी का अम्बार।
औरैया से जुली इण्डियन की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष/ सदस्य का चुनाव आते ही कांशीराम कालौनी कखावतू में प्रत्याशी तरह तरह के प्रलोभन देकर आम जन मानस से वादा करते है, लेकिन आज 5 वर्ष हो गए तब तक यहां विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कालौनी परिसर में साफ सफाई व्यवस्था व पेयजल बिजली आपूर्ति हेतु एक वर्ष से 12 नम्बर ब्लाक का ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है आज तक नही बदलाया गया है। कालौनी परिसर में नाली कूड़े से भरी पड़ी है। नगर पालिका औरैया सफाई का दावा कर रही हैं , वोट मांगने के लिए सभी प्रत्याशी आ रहे हैं। यहां पर साफ सफाई व विकास नगर पालिका परिषद का कौन अधिकारी / जन प्रतिनिधि करवाएगा। मजबूरन परिसर के लोग स्वयं साफ सफाई करने पर मजबूर ।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*