औरैया25अगस्त21*बिधूना विधानसभा से स्नेह लता को महिला प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्ति ।
दिबियापुर औरैया- आम आदमी पार्टी जनपद औरैया में बहुत ही तेजी से अपना सदस्यता अभियान चला रही है तथा पार्टी में दर्जनों सदस्य रोज जुड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमेंद्र पोरवाल ने बिधूना विधानसभा क्षेत्र की स्नेह लता को महिला प्रकोष्ठ के पद पर शपथ दिलाई। शपथ के दौरान स्नेह लता ने जिला अध्यक्ष जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह पार्टी के द्वारा दिए गए पद को जिम्मेदारीयों के साथ उसका निर्वहन करूगी। इस मौके पर सोमेंद्र पोरवाल (जिला अध्यक्ष, ) बिधूना विधानसभा प्रत्याशी पिंटू शर्मा, डॉ एन एस यादव शिवम शर्मा के साथ कई नेता गण व सदस्य मौजूद रहे।
बिधूना से अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।