औरैया23सितम्बर*कैच द रैन कम्पैन के प्रचार प्रसार वाहन कोह्री झंडी दिखाकर रवाना किया
आज दिनांक 22/09/2022 को जनपद- औरैया में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर कैच द रैन ( वर्षा जल संचयन) कम्पैन के प्रचार – प्रसार हेतु वाहन को भाजपा ज़िलाअध्यक्ष श्री श्रीराम मिश्रा, ज़िलाधिकारी श्री प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के संस्था सचिव श्री राजवर्धन शुक्ल जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जनपद की समस्त ग्रामपंचायतो में वर्षा जल संचयन के समबंध में जन – जागरूकता हेतु रवाना किया गया। प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतो में व्यक्तिगत जन संवाद के द्वारा वर्षा जल संचयन हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इस समबंध में विकास खंड स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर ज़िला संयोजक(नमामी गंगे) श्री सोनू सोनी, मंडल संयोजक श्री जगमोहन चौहान, ज़िला कार्यक्रम अनुश्रवण इकाई(जल जीवन मिशन), मेधज़ टेक्नो कान्सेप्ट प्रा० लि०, आईएसए- करशि एवं शैक्षिक प्रबंध संस्थान, व मनोरमा महिला मंडल के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्तिथ रहें।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट