औरैया23जून*निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे से चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़*
*तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में चोरी की सरिया, एंगल व चादर(कीमत करीब 01 लाख रूपये) बरामद करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औऱैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अछल्दा श्री दीपक सिंह के नेतृत्व में 30 जून 2022 को अछल्दा पुलिस टीम को रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति जो चोरी किये हुए लोहे की सरिया, चादर तथा एंगल को बेचने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो उन्हे पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर 03 अभियुक्तगणों को मय चोरी के माल वजन करीब 02 टन (कीमत लगभग एक लाख रुपए के साथ समय करीब 03 बजे ग्राम नगला कले अन्तर्गत थाना अछल्दा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने कोतवाली में प्रेसवार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध चोरी व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूंछतांछ करने पर बताया गया कि हम तीनों मिलकर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है एवं पूर्व में भी हमारे द्वारा निर्माणाधीन बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे से लोहा, सरिया व लोहे की चादर आदि चोरी किया जा चुका है। जिसे हम सस्ते दामों में बेच कर अपना खर्चा व शौक पूरा करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में विनोद कुमार छेदालाल नगला कले, मौजा गढ़वाना थाना अछल्दा जनपद औरैया देवेन्द्र उर्फ खैरा रजपाल नगला कले, मौजा गढ़वाना थाना अछल्दा जनपद औरैया रंजीत सिंह उर्फ लालू रामशंकर नगला कले, मौजा गढ़वाना थाना अछल्दा जनपद औरैया शामिल हैं, जिनके कब्जे से लगभग 02 टन लोहा (कीमत करीब एक लाख रुपए बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण भादवि थाना अछल्दा जनपद औरैया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अछल्दा उ0 नि0 सुधीर कुमार भारद्वाज, उ0 नि0 उदय प्रकाश, का0 प्रबल कुमार, का0 अजय कुमार, का0 हर्षित कुमार, का0 आविद खाँन शामिल रहे।
More Stories
लखनऊ5जुलाई2025*बंद मकान में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट।
देहरादून5जुलाई25*”मिशन संवाद” – पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल*
गाजीपुर5जुलाई25*वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर: राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापिका