औरैया23जुलाई*जिलाधिकारी ने बीजलपुर यमुना घाट का लिया जायजा*
*जिला प्रशासन बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों की सुरक्षा व सहायता लिए दृढ़ संकल्पित- डीएम*
*औरैया 23 जुलाई 2022-* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने शनिवार को वीजलपुर यमुना घाट का जायजा लिया और वर्षा ऋतु में आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की, तथा लोगों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए दृढ़संकल्पित है। उन्होंने कहा कि फिर भी आप लोग यमुना के बढ़ते जल स्तर पर सतर्कतापूर्ण नजर बनाए रखें जिससे किसी प्रकार की कोई घटना से बचा जा सके।
उक्त अवसर पर भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय 1858 में इस क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया था। उन्होंने वह स्थान भी दिखाया जहां 12 मई 1858 से 16 मई 1858 तक अंग्रेज़ो से लोहा लिया और अंग्रेजों को वापस होने के लिए मजबूर कर दिया, परन्तु 81 शहीदो को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव के अवसर पर यादगार स्मृति के रूप में कुछ शहीद स्थल/शहीद पार्क ग्राम वासियों को दे दिया जाये बहुत अच्छा रहेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस कार्य का प्रारंभ करा दिया जायेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी अजीतमल को निर्देशित किया कि ग्राम समाज की जो भूमि है उसपर शीघ्र कार्य प्रारंभ कर अमृत शहीद उपवन बनाया जाये।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी औरैया, एसडीओ वन, क्षेत्राधिकारी पुलिस अजीतमल, अध्यक्ष भारत प्रेरणा मंच डा.अजय शुक्ल अंजाम आदि उपस्थित थे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*