औरैया23जुलाई*चोरों ने रात में तीन जगह ताला तोड़कर लाखों का सामान पार किया*
*घटना की सूचना के घण्टो बाद भी नहीं पहुंची पुलिस लोगों में आक्रोश*
*ककोर,औरैया।* जिला मुख्यालय ककोर के आस पास पुलिस सख्ती और गश्त की पोल खुल गई। रात में चोरों ने एक घर एक दुकान व स्कूल को निशाना बनाया। ताला तोड़कर चोर लाखों का माल चोरी कर ले गये। सुबह जब लोग जागे तब घटना की जानकारी हुई। सूचना देने के बाद भी पुलिस घण्टो नहीं पहुंची। जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
गांव कढोरे का पुरवा में विमला देवी पत्नी घनश्याम सिंह के घर चोर छत के रास्ते से घुस गये और ताला तोड़कर कमरे से दस हजार रुपये नगद और करीब एक लाख के जेवर चोरी कर ले गये। इसी गांव में बीनू यादव की किराने की दुकान का भी चोरों ने ताला तोड़ दिया और और करीब बीस हजार रुपये का सामान भर ले गये। इसके बाद चोरों ने ककोर स्थित बाल विकास विद्या मन्दिर को निशाना बनाया। जहां से चोर ताला तोड़कर गैस सिलिंडर, पंखे इन्वर्टर कार की स्टफनि व फीस के कुछ रुपये सहित करीब पचास हजार का माल पार कर ले गए। सुबह जब लोग जागे तो घटना की जानकारी हुई। चोरी की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। पुलिस को सूचना दी गई , लेकिन पुलिस घण्टो नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश रहा। दिबियापुर थाना पुलिस का कहना था कि मामले की जांच कराई जा रही है।
More Stories
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
अलीगढ़8जुलाई25*Stf को मिली बड़ी कामयाबी,,, अलीगढ़ में पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री