April 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया23जनवरी*महिला ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप*

औरैया23जनवरी*महिला ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप*

औरैया23जनवरी*महिला ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप*

*बिधूना,औरैया।* कस्बे की एक महिला ने कस्बे के एक होमियोपैथिक चिकित्सक पर अपनी ननद के उपचार में लापरवाही किए जाने का आरोप लगाते हुऐ कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने पीडित को मामले की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कस्बे के दिबियापुर तिराहा निवासी राव गजेन्द्र सिंह सेंगर की पुत्रवधू शालिनी पत्नी अजयराज सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी ननद रागिनी के शरीर में एक वर्ष पूर्व एक गाँठ दिखी तो उसने अपनी ननद को कस्बे के किशोरगंज निवासी होमियोपैथिक चिकित्सक डाक्टर राजेश यादव को दिखाया। राजेश यादव ने कहा यह साधारण गाँठ है और उनकी दवाओं से ठीक हो जायेगी। कहा एक वर्ष तक जब कोई लाभ नहीं हुआ तो उसने चिकित्सक से नाराजगी प्रकट की जिस पर डाक्टर राजेश ने उसको ननद की गाँठ की जाँच किसी बडे अस्पताल से कराने का सुझाव दिया। कहा जब उसने दिल्ली में ननद की गाँठ की जाँच करायी तो कैंसर की चौथी स्टेज की पुष्टि हुई। पीडिता ने कहा चिकित्सक बिना जाँच कराये उपचार करता रहा जिससे उसकी ननद को कैंसर चौथी स्टेज में पहुँच गया और उसकी ननद जीवन मृत्यु से जूझ रही है।
यदि चिकित्सक द्वारा शुरु में ही जाँच कराने को कहा गया होता तो ननद का समय रहते उपचार कराया जा सकता था। कहा रविवार को जब उसने चिकित्सक से इस बात की नाराजगी प्रकट की तो उसने भला बुरा कहकर उसे भगा दिया |कोतवाली पुलिस ने को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
चिकित्सक की लापरवाही को लेकर पीडिता के स्वजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
पीडिता के पिता ने कहा यदि उसे न्याय न मिला तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को विवश होंगे।

About The Author