September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

औरैया23अगस्त21*कोटा डीलर की मनमानी से ग्राम वासियों में आक्रोश*

*आप खबरें देख रहे हैं जिला औरैया से*

औरैया23अगस्त21*कोटा डीलर की मनमानी से ग्राम वासियों में आक्रोश*

औरैया थाने के अंतर्गत बिचोली ग्राम के लोगों में भारी आक्रोश क्योंकि डीलर करता है मनमानी पांच यूनिट पर दे रहा है चार यूनिट का राशन कोटा डीलर कहता है मैं पूरा दे रहा हूं राशन फिर भी झूठ बोलते हैं ग्रामवासी वहीं पर ग्राम वासियों का कहना है राशन डीलर खुद ही झूठ बोलता है हर महीने कम देता है राशन महिलाएं और पुरुष राशन डीलर की करतूत बता रहे हैं आप खुद देख ले यह न्यूज़ पर कौन झूठ है कौन सही है आखिर क्यों करता है कोटा डीलर मनमानी ग्राम वासियों का कहना है कोटा डीलर पर हो उचित कार्यवाही क्योंकि आखिर कब तक गरीब असहाय लोगों के साथ होगी नाइंसाफी कब तक सताए जाएंगे गरीब असहाय लोग इनके लिए तो सरकार देती है मुफ्त में राशन क्योंकि कोई भूखा ना सोए लेकिन राशन डीलर शायद अपनी मनमानी से यही साबित करना चाहते हैं कि गरीब असहाय लोग भूखे ही सोएंगे अब आगे देखना यह है कि शासन व प्रशासन ग्राम वासियों के साथ इंसाफ करते हैं या नहीं

Taza Khabar