औरैया23अक्टूबर*प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष बने डॉ० राकेश सिंह*
*औरैया।* प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश की शाखा औरैया का निर्वाचन संपन्न कराया गया जिसमें निर्वाचन अधिकारी डॉ० शिशिर पूरी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी औरैया तथा रिटर्निंग अधिकारी डॉ० शलभ मोहन उपमुख्य चिकित्साधिकारी औरैया की देख रेख में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन के समय सभी सदस्यों की सहमति के आधार पर अध्यक्ष एवं सचिव पद पर निर्विरोध चयन किया गया,जिसमे चिकित्सा अधीक्षक सहार डॉ राकेश सिंह को अध्यक्ष एवं चिकित्सा अधीक्षक बिधूना डॉ० वीपी शाक्य सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।निर्वाचन के समय मुख्य चिकित्साधिकारी औरैया डॉ० अर्चना श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। निर्वाचन सम्पन्न होने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अर्चना श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शिशिर पूरी, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० शलभ मोहन द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को शुभकामनायें दी गयीं। निर्वाचित अध्यक्ष डॉ० राकेश सिंह ने समर्थन देने के लिये अपने सभी चिकित्सक साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान