औरैया23अक्टूबर*थाना दिवस में एसडीएम व कोतवाल ने सुनी शिकायतें*
*औरैया।* कोतवाली में शनिवार को हुए थाना दिवस के अवसर पर कुल 17 शिकायतें आई। जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधितो को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश देते हुए सौंप दिया गया।
थाना दिवस के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के ग्राम करमपुर निवासी लालाराम पुत्र राम भरोसे ने शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि विपक्षीगणों से उसे जान का खतरा है। उसकी जान- माल की सुरक्षा की जाए। इसी तरह से शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी नीलम पुत्री राम दत्त शर्मा ने विपक्षी गणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिस पर पुलिस ने विपक्षीगणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इसके अलावा कस्बा खानपुर निवासी वसीम पुत्र नफीस अहमद ने दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है, कि नियत खराब होने के चलते विपक्षीगण उसके पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। जिसे रोका जाए , तथा विपक्षीगणों के खिलाफ कारवाई की जाए। इसी तरह से कुल मिलाकर 17 फरियादी अपनी फरियाद लेकर आए, जिनमें से चार शिकायतों का तत्काल प्रभाव से एसडीएम सदर रमेश यादव एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने शिकायतों का निस्तारण किया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिशीघ्र निस्तारण किए जाने के लिए सौंप दिया। थाना दिवस के अवसर पर लेखपाल व कानूनगो आदि मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।