औरैया23अक्टूबर*गारा से जुड़ी दीवाल गिरी बालिका घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा में शनिवार की दोपहर गारा से जुड़ी दीवाल गिर पड़ी, जिससे गली से निकल रही बालिका मलवा में दबकर घायल हो गई। यह नजारा देखकर परिजन व ग्रामीण दौड़ पड़े , और बालिका को मलवा हटाकर बाहर निकाला। परिजनों ने बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा निवासी विशाखा 7 वर्ष पुत्री शिवसिंह शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे पानी की बाल्टी लेकर अपने घर पर जा रही थी। उसी समय गारा से जुड़ी हुई दीवाल भरभरा कर गिर पड़ी। जिससे बालिका मलवा में दब गई। यह नजारा देखकर पास पड़ोस के ग्रामीण एवं परिजन दौड़ पड़े , और बालिका को मलवा से बाहर निकाला। घायल बालिका को उसके पिता शिवसिंह ने निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया , जहां पर उसका इलाज चल रहा था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बालिका को खतरे से बाहर बताया है।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान