औरैया23अक्टूबर*करवाचौथ आज महिलाओं को लुभा रहा बाजार*
*आर्टिफिशियल ज्वैलरी मनमोहक साड़ियां कर रही आकर्षित*
*औरैया।* सुहागिनों का प्रमुख त्योहार करवाचौथ अपने आप में विशेष महत्व रखता है। यह त्यौहार कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। रविवार यानि आज करवाचौथ को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। खासकर स्थानीय महिला मार्केट में खरीदारी के लिए महिलाओं की दुकानों पर बड़े पैमाने पर आमद हुई। बाजारों में आर्टिफिशियल ज्वैलर तथा मनमोहक साड़ियां महिलाओं को लुभा रही हैं। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात की खरीददारी ठंडी पड़ी है। करवा चौथ को लेकर महिलाओं में खासा उल्लास दिखाई दिया।
करवाचौथ व्रत त्यौहार को लेकर बाजार गुलजार है। शहर की मेंन मार्केट के अलावा लौग मार्केट व महिला मार्केट में महिलाओं ने बड़ी संख्या में दुकानों पर पहुंच कर रौनक बढ़ा दी। बाजारों में मनमोहक नई रेंज की साड़ियां महिलाओं को खूब लुभा रही हैं। मुनीम साडी सेंटर के संचालक मुनीमजी ने बताया कि 500 रुपए से लेकर 5 हजार तक में मनमोहक साड़ी की रेंज उपलब्ध है। हल्की व गहरे रंग की कपड़ों में छोटे-छोटे सितारे इन साड़ियों की खासियत है। इसके अलावा बाजारों में आर्टिफिशियल ज्वैलरी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कॉस्मेटिक का सामान एवं आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान किये महिला दुकानदार भारती गुप्ता का कहना है कि सोने-चांदी के दामों में भारी उछाल होने के कारण अधिकांश सुहागने महगे आभूषण नहीं खरीद सकती हैं। इसी के चलते आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मांग बढ़ी है। राजस्थानी चूड़ा के साथ जयपुरिया कंगन तथा मोतियों के हार की मांग अधिक बढ़ी है। 40 रुपए से 400 रुपए तक के कंगन की रेंज के अलावा 450 से शुरू होने वाले राजस्थानी चूडे महिलाओं को खूब भा रहे हैं। इसके साथ ही आर्टिफिशियल मोतियों के हार 150 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक में उपलब्ध है। इसके साथ ही चूडियां विंदी तथा अन्य प्रसाधन के सामान की मांग जायदा हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि करवाचौथ से पहले इस बार गहनों की खरीदारी ठंडी पड़ गई है। हालांकि व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि धनतेरस व दीपावली त्यौहार नजदीक आते ही खरीदारी बढ़ेगी। कुल मिलाकर करवाचौथ त्यौहार को लेकर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की,वहीं उनमें त्यौहार के प्रति उत्साह दिखाई दिया।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान