बड़ी खबर औरैया
राघवेंद्र सिंह/भूपेंद्र कुमार नीरज
जिला संवाददाता जनपद औरैया
औरैया22सितम्बर*A B V P को प्रोफेसर द्वारा चंदा लेने से किया मना तो पदाधिकारी हुए किया धरना प्रदर्शन
जनता महाविद्यालय अजीतमल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों व जिम्मेदार सदस्यों ने खून बहेगा सड़को पर, भारत माता की जय,प्रशासन मुर्दाबाद, विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद आदि नारो के साथ दिया धरना, परिषद के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कल दिनांक 21.09.21 को उनके संगठन कुछ छात्र विद्यालय परिषद में सदस्य बना रहे थे, एक प्रोफेसर आये और जाति पूछने लगे,अभद्रता की ओर कई प्रकार की धमकियां दी की जिससे हम सभी लोगों में भारी रोष है, अजीतमल पुलिस की देखरेख में धरना दिया गया,व महाविद्यालय के प्राचार्य जी को ज्ञापन देकर , धरना को समाप्त किया गया, जातिवादी प्रोफेसर को बाहर निकालने की मांग रखी, विश्वत सूत्रों से पता चला है कि, एक प्रोफेसर ने केवल रोका है कि इस तरह से विद्यालय में आप बिना प्राचार्य की अनुमति से काम नही कर सकते, ये छात्र/ छात्राएं सभी बाहर के है अन्य जिलों के है, सदस्यता अभियान नही चला सकते,जिससे शिक्षण कार्य मे बाधा हो रही है,जिससे आपस मे कहा सुनी हो गई, जब महाविद्यालय के प्राचार्य जी से इस संदर्भ में बात हुई तो उन्होंने बताया जो आरोप लगाए है निराधार है जिनका कोई आधार नही,इस संदर्भ में हम अन्य लोगों से बात करेंगे, जिससे विद्यालय में शांति व अनुशासन कायम रहे, और भविष्य में कोई भी संगठन विद्यालय परिसर में सदस्य बनाने या अनुशासनहीनता वाले काम नही करेगा, विद्यालय मेरा परिवार है किसी के सम्मान के साथ खिलवाड़ पसन्द नही, सबका सम्मान विद्यालय में रहा है और रहेगा। सभी छात्र/छात्राएं व सभी प्रोफेसर परिवार की तरह हैं,
वाइट जनता महाविद्यालय के प्राचार्य की
फाइट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों की
More Stories
उत्तर प्रदेश05अगस्त25*: जाति-धर्म आधारित आदेश जारी करने पर पंचायती राज विभाग के जॉइंट डायरेक्टर एस.एन. सिंह सस्पेंड
लखनऊ05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ5अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*