औरैया22अक्टूबर*ब्लाक प्रमुख द्वारा ब्लॉक में कर्मचारी गणों को बांटे गए तोहफे*
दीपावली के उपलक्ष में सभी लोग किसी न किसी तरह अपने कर्मचारी गणों को मिल बांटकर खुशियां बांटना चाहते उसी कड़ी में विकासखंड भाग्य नगर की ब्लाक प्रमुख श्रीमती रेशमा दोहरे पत्नी धीरेंद्र दोहरे ने आज अपने कार्यालय के समस्त कर्मचारी गणों को गिफ्ट भेट कर उनकी खुशियों में शामिल हुए कर्मचारी गण भी गिफ्ट पाकर एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते नजर आए धीरेंद्र दोहरे जी की माता भी औरैया की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं उन्होंने भी अपने कार्यकाल में सभी कर्मचारी गणों को हमेशा खुश रखने की कोशिश की और उनकी हर सुख दुख में शामिल होती रही उसी तरह रेशमा दोहरे भी अपने कर्मचारी गणों व जनता को साथ लेकर हमेशा सुख दुख में शामिल होना व उनकी हर समस्याओं को हल करने की कोशिश करती हैं ब्लाक प्रमुख रेशमा दोहरे पति धीरेंद्र दोहरे ने सभी जनपद व देश वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं

More Stories
लखनऊ २४ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………*
लखनऊ २४ जनवरी २६*जात-पात से ऊपर उठकर वंशवादी पार्टियों को रिजेक्ट करें, फिर से कमल खिलाएं: अमित शाह*
लखनऊ २४ जनवरी २६*जेम पोर्टल व्यापारियों ने आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित “व्यापारी बैठक ” में अपनी समस्याएं प्रमुखता से उठाई