औरैया22अक्टूबर*अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया*
*औरैया।* विधानसभा औरैया के अंतर्गत अजीतमल में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के व्यापारियों को नियुक्ति पत्र सपा व्यापार सभा औरैया के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने दिए। वही जिलाध्यक्ष व्यापार सभा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी है सभी पदाधिकारी अपने अपने कार्यो में जुटकर सपा को मजबूत कर विधानसभा चुनावों में तीनों सीट पर सपा को जितवाने का कार्य करें 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
वही नंद किशोर पोरवाल जिला सचिव, विनय गुप्ता विधानसभा उपाध्यक्ष औरैया ,सुशील शर्मा विधानसभा सचिव औरैया, महेंद्र प्रताप सिंह विधानसभा सचिव औरैया को नियुक्त किया। इस अवसर पर सपा नेता अजय पाल जाटव , सर्वेश बाबू गौतम,ओके चौधरी, कपिल यादव, दीपक, सत्ता लाल पोरवाल अशोक अग्रवाल, संजीव गुप्ता, नगर अध्यक्ष पिंटू यादव ,सौरव यादव ,अनूप भोजवाल, कौशल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।