औरैया21दिसम्बर2022*जैन समुदाय के लोगों ने 5 सूत्री मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
औरैया जनपद के कस्बा बाबरपुर अजीतमल के श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में मंगलवार को जैन समुदाय के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर झारखंड सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जिसमें झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन में स्थित सर्वोच्च मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वत राज तीर्थ स्थल अभ्यारण का एक भाग वन्य जीव अभ्यारण पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जैन समुदाय के लोगों ने मांग की है कि पारसनाथ पर्वराज के वन्य जीव अभ्यारण परिवहन पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत जोन मास्टर प्लान पर्यटन धार्मिक सूची से बाहर किया जाए, तथा पारसनाथ पर्वत राज को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत वन्य जीव अभ्यारण का एक भाग तीर्थ माना जाता है तीर्थराज की स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने वाली झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी सूचना क्रमांक 2795 ईसवी दिनांक 2 अगस्त 2019 को अविलंब रद्द किया जाए एवं पारसनाथ पर्वराज और मधुबन को मांस मदिरा बिक्री से मुक्त कर जैन तीर्थ स्थल घोषित किया जाए, पर्वराज की वंदना मार्ग की अतिक्रमण संचालन व आवश्यक सामग्री बिक्री कर यात्री पंजीकरण सामान्य जांच हेतु सीआरपीएफ व स्कैनर सीसीटीवी कैमरे सहित दो चेक पोस्ट चिकित्सा सुविधा सहित बनाए जाएं, तथा पर्वत राज्य से पेड़ों का अवैध कटान पत्थरों अवैध खनन और मछुआ के लिए आग लगाना प्रतिबंधित किया जाए, इन मांगों को लेकर जैन समुदाय के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति, झारखंड सरकार, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अजीतमल तहसील स्थित उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार को सौंपते हुए अपने तीर्थ स्थल को बचाए जाने की मांग की है ll औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट

More Stories
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”
लखनऊ27अक्टूबर25*छठ पूजा के आज तीसरे दिन महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना की।
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है