July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया21जुलाई*बृहद जीवन धारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण

औरैया21जुलाई*बृहद जीवन धारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण

औरैया21जुलाई*बृहद जीवन धारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण

शहर के सौंदर्यीकरण, क्लीन व ग्रीन रखने हेतु अनवरत जारी है बृहद जीवन धारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण* *० बिटिया के जन्मोत्सव पर बेलपत्र के पौधों का पौधारोपण किया* *० पौधों की देखभाल व सुरक्षा हेतु आसपास के लोगों को सौंपी जाती है जिम्मेदारी* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत क्लीन औरैया ग्रीन औरैया को दृष्टिगत रखते हुए गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों के पौधारोपण हेतु जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 21 जुलाई 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 7 बजे ब्लॉक गेट के समीप सार्वजनिक मार्ग पर समिति के सक्रिय सदस्य व्यापारी नेता श्री नीरज पोरवाल की लाडली सुपुत्री कु. उन्नति (पावनी) के 11वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ट्री गार्ड के साथ बेलपत्र के कई पौधों का पौधारोपण किया गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकट ने बताया कि पेड़-पौधे ही हमारे निरोगी जीवन की अमूल्य निधि है, इनकी अनदेखी से ही पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए, पौधों की देखरेख व सुरक्षा बच्चों के लालन-पालन जैसी होती है, जागरूक लोगों को अपने बुजुर्गों की मधुर स्मृति में उनके नाम से, अपनी वैवाहिक सालगिरह पर, बच्चों के जन्म दिवस पर उनके नाम पर पौधा रोपित कर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी बच्चों को सौपनी चाहिये ताकि उसकी सुरक्षा व देखभाल निरंतर बनी रहे। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, सभासद पंकज मिश्रा, संजय अग्रवाल, अर्पित गुप्ता, राहुल पोरवाल, विश्वजीत यादव, सतीश चंद्र, रमेश कुमार प्रजापति, विनोद पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.