ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया21अक्टूबर23*औरैया में नहीं थम रहा है मौतों का सिलसिला
मेडिकल संचालक के इलाज द्वारा 53 वर्षीय महिला की मौत परिजनों नेशव रख कर काटा हंगामा घटना स्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद।
ओरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली के अंतर्गत अटसू चौकी क्षेत्र की घटना गांधी (नगर जानिस) नगर पंचायत अटसू में नगर में संचालित सगुन मेडीकल स्टोर के संचालक ओके चौधरी द्वारा महिला का इलाज करने से महिला की घटना स्थलपर मृत्यु हो गई। महीला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी भरत पासवान भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हंगामा काट रहे परिजनों को शांत करा कर मृतिका का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बेरिकपरिया निवासी शारदा देवी पत्नी अर्जुन सिंह उक्त मेडीकल से दवा लेने गई थी। जिसको मेडीकल संचालक ओके चौधरी द्वारा इंजेक्शन लगाने से महीला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। महीला की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तथा परिजनों ने शव को मेडीकल के सामने रख कर हंगामा शुरु कर दिया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस ब स्वास्थ्य विभाग को दी गई। क्षेत्राधिकारी भरत पासवान सीएचसी अधीक्षक अवनीश कुमार ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह परिजनों को समझा भुजा कर शांत कराया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मेडीकल संचालक ओके चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तथा स्वास्थ्य विभाग ने मेडीकल को शील कर दिया है। क्षेत्र में आए दिन हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपीआजतक
More Stories
लखनऊ31जुलाई25*यूपी में मुख्य सचिव को लेकर आज साफ होगी तस्वीर
अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
गोरखपुर31जुलाई25*पुलिस विभाग की प्रताड़ना से पीड़ित 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोती पहुंची सड़क पर*