औरैया21अक्टूबर*दबंगों ने फिर एक बार दिखाई नाबालिग किशोरी व भाई के साथ मार पीट कर अपनी दबंगाई*
*खबर उत्तर प्रदेश औरैया से*
जहां पर एक किशोरी के साथ गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने की जमकर मारपीट आखिर में कब तक होता रहेगा छात्राओं के साथ मारपीट मारपीट पुलिस क्यों नहीं करती है इन दबंग व उद्दंड जैसे लड़कों के साथ कार्यवाही अगर किसी भी थाने में जाकर पीड़ित छात्राएं शिकायत लेकर जाती है तो पुलिस मामले को रफा-दफा या डालने का काम करती है ऐसा ही एक मामला सहायल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवीमोहन गांव से निकल कर आया है जहां पर एक किशोरी किशोरी दूधडेरी पर दूध लेकर गई थी लौटते समय शाम लगभग 7 बजे किशोरी के गांव के ही विकास यादव, मोहनलाल यादव ने किशोरी को उठाकर जमीन पर पटक दिया और उसके कपड़े भी फाड़ दिये जैसे ही दबंगों के चंगुल से किशोरी छूटी वह रोते हुए किशोरी अपने घर पहुंच कर अपने माता पिता और भाई को सारी घटना के बारे में बताया किशोरी के पिता और भाई आरोपियों के घर जाकर शिकायत करने गए तो विकास यादव ने बीचरास्ते में घेरकर किशोरी और भाई विपिन के साथ मारपीट कर दी जयवीर, विलक सिंह यादव, भारत यादव, के खिलाफ मारपीट करने की किशोरी ने सहायल थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर
आज पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम को एक प्रार्थना पत्र देकरआरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व न्याय दिलाने की मांग की है
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*