औरैया19सितम्बर23*एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग रोकने हेतु जन जागरण समिति ने 61वां ज्ञापन एडीएम को सौंपा
ककोर औरैया एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 61 वां ज्ञापन आज जिला मुख्यालय ककोर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अब्दुल बासित अली को सौंपा गया, ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गई है जन जागरण समिति के प्रदेश संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा आज ज्ञापन देते समय, महेश पांडे , रामनाथ त्रिपाठी, प्रवीण पालीवाल बीके चतुर्वेदी राहुल दीक्षित योगेश तिवारी गंगाचरण सविता , राम रतन पाल, बलराम भदौरिया, सुरेश सिंह राजावत, राम महेश चौबे केशव तिवारी भानु प्रकाश निषाद श्याम बाबू शर्मा , गिरीश सिकरवार सुरेश कुमार , अंजुल रमेश चंद्र गिरीश सिकरवार शिवम पांडे ओम जी पांडे शिवकांत रामकृपाल दीक्षित रामस्वरूप राजपूत मथुरा प्रसाद हरि गोविंद बाजपेई संजय कुमार मिलन चौबे विनय मिश्रा अखिलेश कुमार अश्वनी दुबे सुरेश चंद तिवारी अमित कुमार अवस्थी रामबाबू पांडे विकास बाजपेई अमित दुबे फौजी बलराम सिंह भदोरिया अतुल दुबे फौजी राम बहादुर तिवारी पातीराम यादव अश्वनी दुबे गिरीश नारायण तिवारी सुधाकर आनंद बाबू चतुर्वेदी अमित चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे
इसके अतिरिक्त माता-पिता की इच्छा के, विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले लड़के और लड़कियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष किए जाने की मांग को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित 11 वां ज्ञापन भी सौंपा गया

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*