औरैया19नवम्बर*यातायात पुलिस ने दिखाई आमजनता से शालीनता
औरैया जनपद अंतर्गत औरैया सदर में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में , यातायात पुलिस निरीक्षक केके मिश्रा ने अपनी भारी भरकम टीम के साथ, दोपहिया वाहन व चार पहिया वाहन की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान विना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट शहर के लोगो को पहली और आखिरी चेतावनी का वास्ता देते हुए , बड़ी ही शालीनता का परिचय देते हुए- हेलमेट लगाकर, सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने तथा दुपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाने के लिए निर्देशित किया। ये भी निर्देश दिए कि आज आपको समझाने के बाद कल की चैकिंग में किसी को भी बख्सा नही जाएगा ।चेकिंग टीम में टीएसआई कायम सिंह यादव , शर्मा जी हेड कॉन्स्टेबल एचएस यादव,संतोष गुप्ता आलोक, इसरार अहमद ,होमगार्ड आजाद आदि
More Stories
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।
पुर्णिया बिहार 31 अगस्त*25 बीजेपी कार्यकर्ताओं में महागठबंधन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन।