औरैया19नवम्बर*एससी-एसटी एक्ट में संशोधन की मांग*
*फर्जी मामलों की निष्पक्ष जांच सीबीसीआईडी से कराने की मांग*
*औरैया।* एससी-एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए एक्ट में संशोधन कराने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस एक्ट को बदलने की जरूरत है। जन जागरण समिति औरैया द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक अबदुल्ला वासित को सौंपा गया।थाना औरैया में भानु प्रकाश ने अपने ऊपर लिखे गए फर्जी एससी-एसटी एक्ट मुकदमे की जांच सीबीसीआईडी से कराने का ज्ञापन भी अलग से सौंपा। समिति के संयोजक महेश पांडे ने बताया कि अगला ज्ञापन 19 दिसम्बर 2022 को सौंपा जाएगा और जब तक इस एक्ट में इसका दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन नहीं होता तब तक लगातार धरना देकर ज्ञापन दिया जाता रहेगा।महेश पांडे ने यह भी कहा की जनपद में जिनके ऊपर एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमें लिखाए गये हैं पीड़ित सभी लोग मुकदमों की निष्पक्ष सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग को लेकर 19 तारीख को दिए जाने वाले ज्ञापन के साथ अपना ज्ञापन देकर न्याय पाने की प्रार्थना कर सकते हैं। इस मौके पर राम नाथ त्रिपाठी, श्याम बाबू शर्मा, अश्वनी दुबे, राम रतन पाल, मिलन चौबे, आशू त्रिवेदी, भानु प्रकाश , अनूप कुमार, अर्पित दीक्षित , संजय तिवारी, शिव शरण शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
लखनऊ30जून25**यूपी में 60 वर्ष पार कर चुके सभी व्यक्तियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड