July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया19जुलाई*शिवगंज के जूनियर व प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने किया भ्रमण*

औरैया19जुलाई*शिवगंज के जूनियर व प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने किया भ्रमण*

औरैया19जुलाई*शिवगंज के जूनियर व प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने किया भ्रमण*

*मनीष के विज्ञान लैब एवं साइंस पार्क की सराहना*

*औरैया।* सहार ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज मैं जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव , मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह , खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम एवं सहार खंड विकास अधिकारी ने भ्रमण कर साइंस पार्क को देखा। विद्यालय में पढ़ने वाले रजनीकांत, स्वाती, अनमोल गुप्ता, संजना, स्वाक्षी, रेहान और शिवा ने विज्ञान लैब मैं प्रयोग करके दिखाए और मनीष के स्वरचित विज्ञान गीत को इन्हीं बच्चों ने गाकर सुनाया, जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया । विद्यालय में जल संरक्षण के साथ-साथ एमपी थिएटर संकल्पना को वास्तविक रूप में देखा और मनीष को हर संभव मदद का भरोसा दिया । जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष के ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की वैज्ञानिक सोच के प्रसार की सराहना करते हुए कहा कि जिस परिवेश में रहकर आज इन बच्चों को वैज्ञानिक बनाए जाने की नींव मनीष ने रखी है वह भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां की व्यवस्था को देखकर जमकर सराहना की। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अरुणा त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार समेत शिक्षक सतीश कुमार, शिखा शुक्ला, रेखा पाल आदि उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.