औरैया19जुलाई*जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े नर्सिंग होम, लैब आदि के संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की*
*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े यथा- नर्सिंग होम, लैब आदि के संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि आपको अपने व्यापार के माध्यम से जो सेवा का अवसर मिला है उसमें अच्छे से अच्छा करके आप धन के साथ-साथ शोहरत भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सदैव अपने व्यापार के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण भी अपनाएं तो दुआएं भी मिलती हैं, जो जीवन के किसी कठिन दौर में उन्हीं का असर होता है और जब पैसा और प्रतिष्ठा से कार्य नहीं बनता है तो उन्हीं दुआओं का असर कठिन परिस्थितियों में साथ होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग अपने कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़ चढ़कर भाग लें। जिससे सामाजिक कार्यों के माध्यम से आमजन को लाभ मिले और आपका नाम भी हो। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*