July 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18सितम्बर*भोले बाबा कर रहे स्नान धीरे धीरे-

औरैया18सितम्बर*भोले बाबा कर रहे स्नान धीरे धीरे-

औरैया18सितम्बर*भोले बाबा कर रहे स्नान धीरे धीरे-

बिधूना (औरैया) -औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र बिधूना मे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ भोले बाबा का रुद्राभिषेक किया गया जिसमे प्रदेश स्तर से आये महाराज भानु तिवारी के द्वारा संगीत मय मंत्रो का उच्चारण करते हुए भोले बाबा को मनाया गया। वेदो के अनुसार भोले बाबा को देव आदि देव महा देव के नाम से भी जाना जाता है। ऋषि मुनियों व वेद गुरु वताते है। की भोले नाथ एक ऐसे देव है जो बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते है और भक्त को मन चाहा वरदान दे देते है । इस शुभ मौके पर राजेंद्र कुमार सक्सेना, कुलदीप सक्सेना, वीना देवी, लक्ष्मी देवी, गुड़िया राय जादा, अंकुर गुप्ता,अनमोल, उत्कर्ष, नेहा, कुक्कु, सुधीर सक्सेना,किरण गुप्ता,मिथलेश कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अंकुर गुप्ता

Taza Khabar