[18/12, 9:37 PM] Ram Prakash Sharma: *दो वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
*औरैया।* थाना एरवाकटरा के उ0नि0 प्रवेन्द्र कुमार ने विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त इंद्रपाल पुत्र संतराम निवासी नगला इमलिया थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। इसी तरह से थाना अजीतमल के उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रेम नारायण निवासी प्रहलादपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।
[18/12, 9:37 PM] Ram Prakash Sharma: *अगवा हुई बहनें स्टेशन पर मिलीं*
*आरोपी बोले- अगवा नहीं किया प्यार करते थे*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई दो नाबालिग बहनें गुरुवार को लापता हो गई थीं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने दोनों बहनों को रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। आरोपी भी पकड़ गए, लेकिन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अपहरण कर नहीं बल्कि प्यार करते थे और सहमति से गए। दोनों बहनों के नाबालिग होने के कारण आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। क्षेत्र के एक गांव निवासी दो नाबालिग बहनें गुरुवार शाम से लापता हो गई थीं। पिता ने दो युवकों पर बेटियों को अगवा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों व बहनों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने दोनों बहनों को रेलवे स्टेशन से ढूंढ निकाला। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के गणेशगंज निवासी आरोपी आनंद व चंद्रपाल को भी वहीं से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सहमति से गए थे और बहनों ने भी सहमति से जाने की बात कही। बहनों के माता पिता भी थाने आ गए थे। पुलिस का कहना है कि बहला फुसला कर ले गए थे और आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
[18/12, 10:03 PM] Ram Prakash Sharma: *3 लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई*
*बिधूना,औरैया।* कोतवाली पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत गैंगस्टर आदि की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि अमर सिंह उर्फ औतार पुत्र प्रहलाद निवासी धनपुरा कादरचौक बदायूं, मंगल सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी धनपुरा कादरचौक बदायूं,एंव रोशन पुत्र प्रहलाद निवासी धनपुरा कादरचौक बदायूं गैंग बनाकर सेंध लगाकर चोरी आदि करने के अलावा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं।कहा इनके भय के कारण कोई इनके विरुद्ध मुंह खोलने को तैयार नहीं होता है।कोतवाली पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर आदि की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने कहा के अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे|कहा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी रहेगा।
[18/12, 10:03 PM] Ram Prakash Sharma: *रोजगार मेला 22 दिसम्बर को*
*20 व 21 दिसंबर को होंगे आवेदन पत्र जमा*
*अजीतमल,औरैया।* राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल स्थित कस्बा अटसू में 22 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने दी।उन्होंने बताया की आईटीआई , कक्षा 10 , कक्षा 12 उत्तीर्ण , पुरुष और महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच में है। वह आवेदन के पात्र है । कार्यालय समय में 20 व 21 दिसंबर को अभ्यर्थी, संस्थान से आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक कागजातों सहित कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। 22 दिसंबर को इस मेले में कई कंपनियां आ रही हैं । जो रोजगार के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगीं।
[18/12, 10:03 PM] Ram Prakash Sharma: *काली पट्टी बांधकर किया शैक्षिक कार्य*
*अजीतमल,औरैया।* उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर जनता महाविद्यालय अजीतमल के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। अध्यक्ष डॉक्टर बी0डी0पांडेय व महामंत्री डॉ अवधेश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जब तक शिक्षक महासंघ की ओर से की गई मांगे प्रदेश सरकार पूरी नहीं करती है ।तब तक यह आंदोलन 23 दिसंबर तक चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा। प्रदेश सरकार उपेक्षा पूर्ण रवैया अपना रही है। पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, प्रोफेसर पद नाम हेतु संघ की मांग के अनुरूप संशोधित शासनादेश निर्गत करने , तथा एम0फिल0 और पीएचडी धारकों को इंक्रीमेंट हेतु शासनादेश निर्गत करने की मांग प्रमुख है।

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*