औरैया17सितम्बर*औरैया सदर का प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिया गया मोहल्ला नरायनपुर की स्थित खस्ताहाल
आज औरैया सदर में नगरपालिका के अंतर्गत मोहल्ला नरायनपुर में पुलिस चौकी के पास एक गली इतनी खस्ताहाल है जहाँ आम आदमी का पैदल चलना भी दूभर है , यूपीआजतक की टीम ने पहुंचकर वहाँ के लोंगो से नगरपालिका प्रशासन के सम्बन्ध में जानकारी ली, जानकारी के अनुसार वहाँ पर लोगो ने बताया कि कई वर्षे बीत जाने के बाबजूद भी जब पालिका प्रशासन ने कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया तो हम सभी गली वासियों ने मिलकर गली में मिट्टी डलवाई, परन्तु लगातार बारिश होने के कारण गली में पड़ी हुई मिट्टी गीली हो जाने के कारण लोगो का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है परंतु इतनी सारी मुसीबते आने के बाबजूद भी पालिका प्रशासन ने अबतक इस ओर कोउ ध्यान नही दिया जब कि यह नरायनपुर मोहल्ला प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिया गया मोहल्ला है
औरैया से कैमरामैन जुली के साथ प्रतिभा इंडियन की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश