- औरैया17अगस्त*प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर नीरज गौतम का हुआ भव्य स्वागत*
*औरैया।* भाजपा नेत्री नीरज गौतम को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर मंगलवार को मोहल्ला नरायनपुर औरैया में फूलमाला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर महिला , पुरुषों व युवकों ने भव्य स्वागत किया। नीरज गौतम ने भाजपा की नीतियों और रीतियों को अपने समर्थकों को बताया। इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। सम्मान से अभिभूत नीरज ने कृतज्ञता व्यक्त की है।
भाजपा नेत्री नगर मंडल औरैया नीरज गौतम को प्रदेश नेतृत्व द्वारा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश मंत्री बनाया गया है। प्रदेश मंत्री बनाए जाने के बाद नीरज गौतम का मंगलवार को प्रथमबार औरैया आगमन हुआ। जिस पर मोहल्ला नरायनपुर में महिलाओं , युवतियों , पुरुषों तथा युवकों के द्वारा उन्हें फूलमाला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित करते हुए भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान नव नामित प्रदेश मंत्री नीरज गौतम ने अपने समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व रीतियों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह लोग भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते हुए भारी मतों से विजई बनाने का काम करें। कहा कि भाजपा सरकार में अपराधों का ग्राफ तेजी से गिरा है , वही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश के विकास के लिए जो कदम उठाए हैं , वह बहुत ही सराहनीय है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब विभिन्न पार्टियों के नेतागण घरों में बैठे हुए थे , उस समय हम सबके मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को राहत देने में जुटे रहे। भाजपा ही एक ऐसा दल है जिसमें अमन- चैन का वातावरण कायम होता है। इसके अलावा अराजक तत्वों पर सरकार नकेल कसने में पीछे नहीं हटती है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है। इसके अलावा भू- माफियाओं तथा आपराधिक प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। अमन-चैन का वातावरण कायम रखने के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना हम सबका कर्तव्य बनता है। इसके अलावा उन्होंने स्वागत से अभिभूत होकर अपने समर्थकों का आभार करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की है। साथ ही कहा कि वह उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगी। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से वंदना शुक्ला , राधा देवी , मालती देवी , ज्योति कुमारी , सरोज , सुमन , शकुंतला , राजाबेटी , उपासना , अर्चना व रेखा के अलावा राजू , शरद तिवारी , वीरू अग्रवाल, पूजा राजपूत, सुशांत,प्रवीण, मयंक यादव व अमरेश कुमार शुक्ल आदि लोग शामिल रहे।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें
बाराबंकी5जुलाई25*6 तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न*
बाराबंकी5जुलाई25*विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक बाराबंकी में दो सत्रों में सम्पन्न*