July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया16मई24*झाडू के गोदाम मे आग लगने से लगभग दस लाख का नुकसान

औरैया16मई24*झाडू के गोदाम मे आग लगने से लगभग दस लाख का नुकसान

औरैया16मई24*झाडू के गोदाम मे आग लगने से लगभग दस लाख का नुकसान

गेल और जिला से आई फायर की गाड़ियों ने बुझाई आग l

लेखपाल ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

फ़ोटो – आग बुझाते फायरकर्मी

औरैया/फफूँद। थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़ू के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटे देख ग्रामीण आगये जिन्होंने बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नही मिली सूचना पर पहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के वाद आग बुझाई। आग लगने से पीड़ित का लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हो गया।
थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर निवासी मिथलेश कुमार पुत्र सुखवासी लाल झाड़ू बनाने का काम करता है वह कच्चा माल लाकर घर पर हाथों से झाड़ू बांधकर तैयारकर दुकानों पर सप्लाई करता है, वह एक घर मे गोदाम बनाये हुए है जिसमे दो कमरों और आँगन मे तैयार झाड़ू और उसका माल रखा हुआ था,गुरुवार की दोपहर को मिथलेश कुमार के घर मे रखी झाड़ू व कच्चे माल में आग लग गई आग ने देखते ही देखते बिकराल रूप धारण कर लिया।बीच गाँव मे घर होने से गाँव मे अफरातफरी मच गई, गांव के लोगों ने पुलिस एवम फायरब्रिगेड को सूचना दी और अपने संसाधनों से आग बुझाना शुरु कर दी मौके पर पुलिस ने भी आग बुझाने मे ग्रामीणों का सहयोग किया लेकिन आग पर काबू न पा सके फायरब्रिगेड के आने से पहले ही सबकुछ जलकर राख हो गया था, कुछ अधजली झाड़ू बची थी वह भी प्रयोग मे लाने लायक नही थी। ग्रामीणों की मदद से फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के वाद आग पर काबू पाया। पीडित मिथलेश कुमार ने बताया कि लगभग पचास हजार रुपये नकद सहित दस लाख का सामान जल कर राख हो गया है। सूचना पर लेखपाल भूपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुच कर मौका मुआयना किया तथा प्रशासनिक मदद का भरोसा दिया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.