July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया16फरवरी24*समाजसेवियों ने फल वितरित किए

औरैया16फरवरी24*समाजसेवियों ने फल वितरित किए

औरैया16फरवरी24*समाजसेवियों ने फल वितरित किए

हैठप्पी माधव वृद्ध आश्रम आनेपुर में समाजसेवियों ने फल वितरण किए तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर उन्हें नमन किया इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी धीरेंद्र पांडे ने कहा बुजुर्गों की सेवा का करना पुण्य का कार्य है इनकी छांव में ही जन्नत है इन्होंने अपना जवानी बच्चों की सेवा में गुजरी लेकिन बच्चे उनकी सेवा ना करके उन्हें वृद्ध आश्रम में जाना पड़ा यह दुखद बात है आगामी पीढ़ी यदि संस्कारिक होना चाहती है तो अपने मां-पिता की सेवा करना सीखें तभी हमारा जीवन धन होगा अन्यथा जीवन बेकार कर लेंगे जीवन को धन्य करना है तो सेवा भाव की भावना रखना अति आवश्यक है यहीं पर स्वर्ग और नरक है हमें अच्छे कार्य करते हुए सेवा के कार्य करना है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी योगाचार्य अनिल राजपूत ने कहा माता-पिता ही हमारे साक्षात् देवी देवता हैं उनकी सेवा करना ही देवी देवताओं की सेवा करना है जिन्होंने अपने माता-पिता का अनादर किया वह कभी सुख चैन से जिंदगी नहीं गुजार सकते है मंदिरों गुरुद्वारों और मस्जिदों में भगवान को ढूंढते हैं उन्हें ना भगवान मिलता है ना जन्नत वृद्ध आश्रम केकर्मचारी बधाई केपात्र हैं जो अपने माता-पिताकी सेवा के साथ-साथ सैकड़ो माता-पिता की पुत्र के समान लगन और निष्ठा से सेव कर रहे हैं यह संस्थान अनवरत आगे बढ़े इसके लिए उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने आगामी पीढ़ी को आगाह किया कि अपना जीवन धन्य करना है तो अपने माता-पिता की सेवा करना अपना कर्तव्य बनाएं तभी हम सब का जीवन धन्य होगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से जगत सिंह चक्र वृद्ध आश्रम लेखाकार हिमांशु मिश्रा सत्यम कपिल शुक्ला दिवेश शर्मा पूनम देवी भूपेंद्र कुमार अनिल कुमार सफल संचालन वृद्ध आश्रम प्रबंधन नरेंद्र पाल ने किया सांसद गीता शाक्य की माता जी के निधन पर 2 मिनट के लिए मौन धारण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम केमुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री लखन सिंह राजपूत थे कार्यक्रम में व्यस्तता के चलतेन पहुंचने पर प्रतिनिधि के रूप में योगाचार्य अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी भाजपा उपस्थित रहे।

संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.