औरैया16दिसम्बर*पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
, अजीतमल स्थित तहसील मैं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर 5 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार को सोपते हुए मांग की है कि किसानों की धान खरीद में अनियमितताओं को दूर किया जाए, फसलों की बुवाई के समय किसानों को खाद की किल्लत तथा ऊंचे रेट में कालाबाजारी कर दी जाती है जिस पर रोक लगाई जाए, सरकारी कर्मचारी किसानों को हीन भावना से देखते हैं तथा जल्द सुनवाई नहीं करते हैं, आवारा जानवरों के चलते फसलें तो बर्बाद हुई रही है तथा रातों में जाकर फसलों की रखवाली करनी पड़ती है जिससे सर्दी के चलते किसान बीमार पड़ रहे हैं आवारा जानवरों की व्यवस्था की जाए, फसलों की सिंचाई के लिए नैहरवा रज बाहों में पानी समय से छोड़ा जाए, ग्राम पंचायत रतनपुर गढ़िया के मजरा किन्नर पुर में आंगनबाड़ी संचालित ना होने के चलते किसी अन्य केंद्र से जोड़ी जाए, मौजा सिमर के मजरा साला में शक रूट की गाटा संख्या 1051,1057 के बीच का चकरोड बंद कर दिया गया है उसको जल्द खुलवाया जाए,तहसील क्षेत्र की निम्न समस्याओ को लेकर किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष केशव सिंह यादव,ओम प्रकाश पाल, ध्यान सिंह राजपूत, जीत सिंह पाल,सुभाष चंद्र यादव, दीवान सिंह यादव, जगदीश सिंह आदि किसानों ने निम्न मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोते हुए जल्द निस्तारण की मांग की है

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है