औरैया16अक्टूबर*PET की दूसरे दिन की परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों की सुभाष चौक पर रात्रि से ही भीड़ दिखी
PET की दूसरे दिन 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के परीक्षार्थियों की रात्रि लगभग 1 बजे से ही भीड़ दिखने लगी। रात्रि में pet की परीक्षा देने वाले बाहर के परीक्षार्थियों की भीड़ सुभाष चौक पर दिखाई दे रही थी। वही एक हुंडई आयुरा गाड़ी नम्बर UP32 MX7594 जो कि सुभाष चौक पर इधर उधर घूमती नजर आयी जिसे औरैया कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गाड़ी समेत 2 लोगो को शांति भंग के अंदेशा में थाने पर ले गए।
PET की परीक्षा के मद्देनजर औरैया कोतवाली पुलिस सुभाष चौक पर एलर्ट नजर आयी।
औरैया से मो0 हासिम की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*