औरैया16अक्टूबर*एसपी ने किया थाना अछल्दा का आकस्मिक निरीक्षण*
*क्षेत्रो में रात्रि भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा ने थाना अछल्दा का औचक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को थाने की रंगाई पुताई, मैस को साफ सफाई व व्यवस्थित तरीके से चलाने के निर्देश दिए ,साथ ही बैरिक की मरम्मत हेतु कहा, तथा त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, आकस्मिक निरीक्षण रजिस्टर, कैश बुक, एफआर/सीएस रजिस्टर व अन्य रजिस्टर चैक कर सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी गणों को निर्देशित किया । उधर पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान कानपुर-इटावा हाईवे डियूटी पर लगे अधि0/कर्म0गणों की ड्यूटियों को चेक किया गया तथा मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने व अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*