औरैया16अक्टूबर*अक्रांत पाल धीरा को बहुजन फ्रंट ऑफ इंडिया पार्टी उत्तर प्रदेश का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया*
लखनऊ- बहुजन फ्रंट ऑफ इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.मनोज चौधरी लंकेश जी के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दुर्गा प्रसाद अम्बेडकर ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव मा.मधु गौतम जी की सहमति से अक्रांत पाल धीरा जी को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।साथ ही श्री धीरा जी से अपेक्षा की जाती है कि न्यूज चैनलों व सोशलमीडिया में पार्टी की तरफ से पार्टी का पक्ष व विचारधारा रखने की जिम्मेदारी कर्तव्य निष्ठा से निभायेगे।पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री धीरा के प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर खुशी व्यक्त की है।।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*