July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया15मई2024*टैम्पो स्टैण्ड पर अवैध बसूली होगी बंद=चेयरमैन

औरैया15मई2024*टैम्पो स्टैण्ड पर अवैध बसूली होगी बंद=चेयरमैन

औरैया15मई2024*टैम्पो स्टैण्ड पर अवैध बसूली होगी बंद=चेयरमैन

औरैया/दिबियापुर। नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के एक वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन राघव मिश्रा की अध्यक्षता में सभासदों की बैठक हुयी। बैठक में अध्यक्ष राघव मिश्रा ने मौजूद सभासदों से वार्डों की समस्याओं पर चर्चा करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण जो निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहे हैं उन्हें जल्द पूरा कराया जायेगा उन्होंने बताया कि इस सम्बध में सम्बधित ठेकेदारों को समय से काम पूरे करने को निर्देशित किया गया है। शास्त्री नगर के सभासद द्वारा वारिश में वार्ड में जलभराव होने की आशंका जताने पर बताया कि जलनिगम द्वारा एकाध दिन में जलनिकासी के लिये प्रस्तावित कार्ययोजना पर काम शुरू कराया जायेगा। विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने जलनिगम द्वारा बिछाई जा रही पेयजल लाइन से क्षतिग्रस्त हुयी सड़कों और नालियों के सवाल पर अध्यक्ष ने बताया कि जलनिगम को नई लाइनों की खुदाई पर रोक लगायी है पहले से खोदकर खराब हुयी सड़कों और नालियों की मरम्मत पर जोर दिया जा रहा है। सभासदों द्वारा नगर में कई स्थानों पर बने आटो स्टैण्ड पर हो रही अवैध बसूली पर अध्यक्ष ने कहा कि अवैध बसूली वर्दाश्त नहीं होगी जल्द ही नगर पंचायत द्वारा निर्धारित पार्किंग शुल्क से शुल्क लिया जायेगा। उन्होंने सभासदों से वार्डों की प्रमुख समस्याओं का संज्ञान लेते हुये कहा कि सफाई, मार्ग प्रकाश और पेयजल आपूर्ति को और बेहतर बनाने का भरोसा दिया । उन्होंने नगर पंचायत के तीन शव रखने वाले डीप फ्रीज में से दो खराब पड़े डीप फ्रीज को जल्द ठीक कराने के निर्देश दिये। बैठक में अध्यक्ष राघव मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अजय
पोरवाल के अलावा धरमपाल सिंह सेंगर, इकरार खान, रिशी पोरवाल, राहुल अम्बेडकर, सचिन गुप्ता, कृष्णकुमार कश्यप, अभय प्रजापति, राजीव शर्मा, रविप्रकाश, इन्द्रपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह छोटू आदि सभासद मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.