*ब्रेकिंग न्यूज़*
औरैया15जून24*फफूंद की जनता को नहीं मिल पा रही जाम की समस्या से निजात।
दिनभर में कई बार लगता है लम्बा लम्बा जाम,
इस मसले को कई बार पीस कमेटी की मीटिंग में भी उठाया जा चुका है कि,चमनगंज तिराहे के आगे नाले से और अछल्दा चौराहे को जाने वाली सड़क पर नुमाइश मैदान से बेरिकेडिंग लगवा दी जाए,जिससे कि बड़े वाहन नुमाईश मैदान से होते हुए नाले वाले रोड से गुज़र कर निकल जाएं, जिससे चमनगंज तिराहे पर जाम की समस्या न बन पाए।मगर ज़िम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!