औरैया15जून*कंचौसी केंद्र पर एक दाना गेंहू की नही हुई खरीद*
*कंचौसी,औरैया।* जूट के पैकेट की नही खुली गाठ, चालू गेंहू सीजन मे सरकारी खरीद के नाम पर आरएफसी द्वारा संचालित कंचौसी गेंहू खरीद केंद्र पर किसानो की उदासीनता के चलते आज खरीद के अंतिम दिन तक एक दाना तौल नही हुई जिसके लिये केंद्र पर भेजा गया बारदाना पाँच हजार जूट के पैकेट बिना खुले गोदाम मे पडे है, जिनको अधिकारियो के आदेश पर वापस किया। जायेगा य फिर आगामी धान खरीद के काम मे लाया जायेगा, केन्द्र प्रभारी अनोज कुमार ने बताया कि इस बार किसान अपनी गेंहू की फसल खुले बाजार मे रेट अधिक होने के कारण बेचता दिखाई दिया जहां भुगतान भी नकद मिला, जिन्हे काफी समझाने के बाद भी केंद्र पर फसल बेचने नही आये,जब कि पिछले वर्ष इसका उल्टा था इस बार खरीद शून्य रही।
More Stories
अलीगढ़07जुलाई*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक की खबरे
लखनऊ07जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास ख़बरे
औरैया07जुलाई*औरैया सदर में सुभाष चौक पर गड्ढो की बजह से कभी भी हो सकता है हादसा