औरैया15अगस्त24*धूम-धाम से मनाया गया राष्ट्रीय त्यौहार स्वंत्रता दिवस,
यूपी आजतक फफूंद ओम कैलाश राजपूत
78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खगीपुर में बने मिनी सचिवालय में ग्राम प्रधान राजेश तिवारी ने झंडा फहराया जिस पर पंचायत सचिव एवं गण मान्य लोग उपस्थित रहे इसी क्रम में ग्राम पंचायत टीकम पुर में ग्राम प्रधान पति प्रेम चंद राजपूत ने झंडा फहराया औरैया बच्चों ने शानदार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये,
नन्हे मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत करके विद्यालय परिसर में आए अतिथियो अन्य व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित किया,
देश भक्ति के जयकारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा,
इस दौरान विद्यालय परिसर के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
कुशीनगर14सितम्बर24*निवर्तमान डीएम उमेश मिश्रा को दी गई भावभीनी विदाई*
झांसी14सितंबर24*लो बोल्टेज आने से बिजली चालित उपकरण ठीक ढंग से नही चल पा रहे है।
झांसी14सितम्बर24*ग्राम पठा में चल रही गणेश भगवान की पूजा अर्चना।