औरैया14नवम्बर*डीएम व एसपी ने दिबियापुर में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*
*औरैया 14 नवंबर 2022-* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के होने वाले निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए दिबियापुर में विभिन्न विद्यालयों आदि में 8 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आधारभूत व्यवस्थाओं के साथ-साथ साफ-सफाई, रैंप तथा सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन के रास्तों तथा चाहरदीवारी आदि को भी देखा।
उक्त द्वय अधिकारियों ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि समय रहते जो भी व्यवस्था की जानी है उन्हें शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और अभी से मतदेय स्थलों पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने हेतु कार्य योजना भी तैयार कर ली जाए, जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो और निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके। इस अवसर पर संत रविदास नगर वैदिक टै0 औ0 इंटर कॉलेज, वीर अब्दुल हमीद नगर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, संजय नगर प्राथमिक विद्यालय, लोहिया नगर विवेकानंद एंग्लो वै0 बालिका इंटर कॉलेज, इंदिरा नगर वै0 टै0 औ0 इंटर कॉलेज, सिंचाई खंड औरैया अंबेडकरनगर, बाबू दयाराम नगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवतीगंज, रामकृष्ण नगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवतीगंज आदि का निरीक्षण किया।

More Stories
बिहार 19 जनवरी 26 * बिहार में स्थापित हुआ विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग। ….
बुलंदशहर 19 जनवरी 26 * चोरी की घटना में शातिर बदमाश के साथ थाना स्याना पुलिस की हुई मुठभेड़
*🔴नई दिल्ली: 19 जनवरी सोमवार 2026-27* आज सुबह की बड़ी हेडलाइन्स*