औरैया14जुलाई*जिलाधिकारी, प्रकाश चंद श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने फफूंद सदर बाजार का पैदल भृमणकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा* ।
*फफूंद/औरैया* ।
*जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने फफूंद सदर बाजार का पैदल भृमणकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने को कहा और हिदायत दी कि आगे से हेलमेट न लगाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।** *उन्होंने कहा कि प्रायः देखा गया है कि जरा सी लापरवाही करने से दुर्घटना के समय जीवन खतरे में पड़ जाता है* *और कभी जान भी चली जाती है इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। उन्होंने वाहन पर अधिक सवारी भी न बैठाने के लिए कहा।*
More Stories
कानपुर नगर3अगस्त25*108 एम्बुलेंस में थी बच्चा बचाने की जद्दोजहद**चार घंटे की भागदौड़ के बाद हैलेट में मिली नई सांस*
लखनऊ3अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली3अगस्त25*मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का।