October 1, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

औरैया13सितम्बर23*जानवर लेकर गया व्यक्ति लापता नदी किनारे मिले कपड़े

औरैया13सितम्बर23*जानवर लेकर गया व्यक्ति लापता नदी किनारे मिले कपड़े

रिपोर्टरसत्य प्रकाशवाजपेई

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीपाल पुत्र रामदयाल निवासी भदौरा कल शाम पालतू जानवर लेकर खेतों पर गया था। शाम को जानवर घर वापस आ गए लेकिन श्रीपाल वापस नहीं आया ग्रामीणों के खोजबीन करने पर पांडव नदी के किनारे छाता और कपड़े मिले इससे ग्रामीणों ने अनुमान लगाया की श्रीपाल नदी में ही कहीं डूब गया। जिसकी सूचना थाना बेला पुलिस को दी गई सुचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज उप निरीक्षक उदय प्रकाश अपने सहयोगी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू कर दी है श्रीपाल के दो पुत्र कैलाश चंद्र और राम लखन जो कि बाहर नौकरी करते हैं उन्हें सूचना मिली वह भी गांव भदौरा में आ गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया खोजबीन जारी है गोताखोरों को बुलाया गया है आने पर आगे की कार्रवाई होगी