औरैया13सितम्बर23*जानवर लेकर गया व्यक्ति लापता नदी किनारे मिले कपड़े
रिपोर्टरसत्य प्रकाशवाजपेई
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीपाल पुत्र रामदयाल निवासी भदौरा कल शाम पालतू जानवर लेकर खेतों पर गया था। शाम को जानवर घर वापस आ गए लेकिन श्रीपाल वापस नहीं आया ग्रामीणों के खोजबीन करने पर पांडव नदी के किनारे छाता और कपड़े मिले इससे ग्रामीणों ने अनुमान लगाया की श्रीपाल नदी में ही कहीं डूब गया। जिसकी सूचना थाना बेला पुलिस को दी गई सुचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज उप निरीक्षक उदय प्रकाश अपने सहयोगी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू कर दी है श्रीपाल के दो पुत्र कैलाश चंद्र और राम लखन जो कि बाहर नौकरी करते हैं उन्हें सूचना मिली वह भी गांव भदौरा में आ गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया खोजबीन जारी है गोताखोरों को बुलाया गया है आने पर आगे की कार्रवाई होगी
More Stories
कानपुर30सितम्बर23* सेवानिवृत्ति पर सूचना विभाग के कर्मचारी को दी गयी भावभीनी विदाई-*
नई दिल्ली30सितम्बर23*पोस्टकार्ड ने पूरा किया 154 साल का सफर : 1 अक्टूबर, 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी हुआ था पहला पोस्टकार्ड*
शामली30सितम्बर23*दिन दहाड़े सरे बाजार नव युवक को चाकुओं से गोदा*