औरैया13अगस्त*उप जिलाधिकारी बिधूना के नेतृत्व में निकाली गई बाइक तिरँगा रैली
शासन के निर्देशन में आजादी के इस 75वें साल में पूरा भारतवर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है उसी क्रम ने आज औरैया जनपद की बिधूना तहसील अंतर्गत बिधूना एसडीएम ने तहसीलदार समेत समस्त कर्मचारियों के साथ बाइक तिरँगा रैली का आयोजन किया।
इस तिरँगा महोत्सव पर आज बिधूना एसडीएम के नेतृत्व में 75 बाइक के साथ बिधूना से बेला वाया सहार होते हुए 75 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बिधूना तहसील पर तिरँगा बाइक रैली का सफल समापन हुआ। जिससे एसडीएम ज्यूडिशियल राम अवतार वर्मा, न्यायिक तहसीलदार करन सिंह, तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा,तहसील का समस्त स्टाफ एवम अन्य सभी कर्मचारियों ने बाइक तिरँगा रैली में भाग लिया।
सत्य प्रकाश बाजपेयी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
अलीगढ़8जुलाई25*Stf को मिली बड़ी कामयाबी,,, अलीगढ़ में पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री