औरैया12जून24*उत्तर प्रदेश में सड़कों में नहीं है सुधार सड़क में गड्ढे या गड्ढे में है सड़क जनता को समझ में नहीं आ रहा।*
औरैया से विनोद यादव की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
*फफूंद में मुरादगंज तिराहा से लेकर मुरादगंज रोड पूरी तरह से पड़ी हुई है ध्वस्त..*.
*फफूंद औरैया संपर्क मार्ग में देवरपुर सरैया में दो-दो हाथ गहरे गड्ढे से जूझना पड़ता है आम जनमानस को कहीं ऑटो पलटते हैं तो कहीं ट्रक के पटा टूटते हैं जबकि शासन व प्रशासन के लोगों को डेली उधर से गुजरना होता है।*
*आने वाले समय में कुछ दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी बारिश के समय में रोड में काम होना बंद हो जाएगा प्रशासनिक अधिकारी अपने हाथ खड़े कर देंगे बरसात में डामरीकरण नहीं हो सकता है।*
*मुख मार्गों का जब यह हाल है तो ग्रामीण अंचल से जुड़ी हुई मार्गो का क्या हाल होगा*
*अब भाजपा सरकार पर उठने लगे हैं सवाल सड़क सुरक्षा पूरी तरह से है बदहाल*
*प्राइवेट हॉस्पिटलों मैं मनमाने ढंग से जनता से वसूले जा रहे हैं पैसा अवैध पैथोलॉजी एवं चल रहा है कारोबार* *
*सरकार में बैठे लोगों का मैन काम है जनता के हित में सड़क सुरक्षा चिकित्सा शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है*
*यूपी के शासन में बैठे नेताओं ने प्रशासन को दे रखी है खुली छूट*
*यूपी में भाजपा को बड़ा झटका लगने के बाद में अब देखना होगा शासन व प्रशासन में सुधार आता है य फिर पुराने स्तर से ही चलेगा काम*
*बाबा का बुलडोजर ढाने के लिए कम बनाने के लिए ज्यादा चलना चाहिए जिससे जनता को लाभ पहुंचाया जा सके*
*सत्ता पक्ष में बैठे सांसद विधायक नहीं करते हैं जमीनी सर्वे* *
*एक बहुत पुराना गाना है ये आसमान वाले जमी पर उतर कर देख*
*कुछ दिन पहले ही परिवहन मंत्री का बड़ा स्टेटमेंट सामने आया था भारत में ही नहीं उत्तर प्रदेश के अंदर अमेरिका के तर्ज पर बनाई जा रही है सड़के*
*सपा सरकार के द्वारा छूटे हुए कार्यों को भाजपा पूरी तरह से नहीं कर पा रही है पूरा पूरे लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना जन आक्रोश से करना पड़ा CR लिए की मांग*
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया