औरैया12अगस्त21*सार्वजनिक आम रास्ते पर जबरिया नल लगने पर मोहल्ले वासियों ने जताया विरोध!
बिधूना (औरैया) – औरैया जिला कोतवाली क्षेत्र बिधूना के भरथना रोड वार्ड नंबर 12 नवीन बस्ती पश्चिमी मे अवैध रूप से इंडिया मारका नल लगवाया जा रहा है जिसका मोहल्ले वासियों के द्वारा कड़ा विरोध किया गया ! मोहल्ले वासियों ने बताया जबकि वहां पर पहले से ही लगा हुआ है इंडिया मारका सरकारी नल! मोहल्ले वासियों के अनुसार नल लगवा कर गली में अवरोध पैदा किया जा रहा है! इंडिया मार्का नल जिस व्यक्ति के द्वारा लगवाया जा रहा है वह दबंग प्रवृत्ति का युवक है जिसने खुले शब्दों में मोहल्ले वासियों को धमकी दी है की जिसने भी नल लगने में कोई समस्या उत्पन्न की तो स्वयं वह उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें, जिसके चलते समस्त मोहल्ले वासियों ने एक राय होकर बिधूना उप जिलाधिकारी महोदय को तथा अधिशासी अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवैध रूप से लग रहे नल को न लगने दिया जाये तथा दबंग व्यक्ति सुखबीर यादव के ऊपर कानूनी वैधानिक एवं विधिक कार्रवाई की जाए!
More Stories
लखनऊ29मई25* गेहूं की सरकारी खरीद में पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। इस बार 10.22 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है
नई दिल्ली29मई25*महाराणा प्रताप जयंती आज*
लखनऊ29मई25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*