November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12अगस्त21*वर्तमान प्रधान के द्वारा खाते से फर्जी तरीके से निकाले गए रुपए।

औरैया12अगस्त21*वर्तमान प्रधान के द्वारा खाते से फर्जी तरीके से निकाले गए रुपए।

औरैया12अगस्त21*वर्तमान प्रधान के द्वारा खाते से फर्जी तरीके से निकाले गए रुपए।
बिधूना (औरैया) – औरैया जिला कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम चंदौली में वर्तमान प्रधान जितेंद्र कुमार के द्वारा नलों के रिबोर के नाम पर खाते से रुपए निकाले गए। जिसकी शिकायत गांव के ही जल वेदन सिंह पुत्र श्री बालक राम के दरवाजे पर नल रिबोर दिखाकर खाते से 34805 रुपए फर्जी तरीके से निकाले वही दूसरा नल ब्रजमोहन पुत्र श्री बारेलाल के नाम पर नल की रीबोर दिखाकर ₹34105 खाते से फर्जी तरीके से रुपए की निकासी की गई। जिसकी शिकायत गांव के सुनील कुमार, अरुण कुमार, ब्रजकिशोर प्रताप सिंह के द्वारा तहसील दिवस पर लिखित शिकायत देकर वर्तमान प्रधान के खिलाफ फर्जी तरीके से की गई निकासी के विरुद्ध जांच की मांग की रही है जिस पर तहसील दिवस पर वर्तमान प्रधान के खिलाफ जांच के आदेश निर्देशित कर दिए गए हैं लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
रिपोर्ट- बिधूना से अंकुर गुप्ता यूपीआजतक