औरैया12अगस्त2021*आगामी त्यौहारों के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक
तजियेदारो सहित नगर व क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग रहे उपस्थित
फफूंद/औरैया
गुरुवार को थाना परिसर में आगामी मुहर्रम व रक्षाबंधन पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए शान्ति व सद्भावना के साथ मनाने की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने की तथा संचालन कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी बेंचेलाल कोरी ने उपस्थित लोगों के सामने अपने विचार रखते हुए कहा कि आगामी रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं की भीड़ के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की तैनाती तथा ककोर रोड पर स्थित महिला चिकित्सालय के समीप पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की वहीं पूर्व प्रधानाचार्य कुदरत उल्लाह खान ने उपस्थित लोगों के बीच आगामी त्यौहारों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी। मीटिंग में तजियेदारों में जान मुहम्मद, शाहिद, मुन्ना खाँ, इज़हार अहमद, करीम अंसारी,सुब्हान अंसारी, वहाब अंसारी के अलावा नगर के कुदरत उल्लाह खान, सभासद शब्बीर क़ुरैशी,प्रबल शर
More Stories
भागलपुर13सितम्बर24* वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रुट
अयोध्या13सितम्बर24*सलाहकार भारती का दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का आगाज़ कल शनिवार से
अयोध्या13सितम्बर24*रघुनंदन स्वीट एंड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ।