ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया11सितम्बर24*108 कुंडीय मृत्युंजय पीतांबरा महायज्ञ के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ,
औरैया बिधूनाआज बन खंडेश्वर महादेव मंदिर बिधूना, जिला औरैया स्थल पर 108 कुंडीय मृत्युंजय पीतांबरा महायज्ञ के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, यज्ञ का आयोजन 3 नवंबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक होगा आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महान संतो की उपस्थिति में कई विद्वान आचार्यों द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं बिधूना सहित संपूर्ण जनपद औरैया के सभी सनातन धर्मावलम्बी शामिल हुए परम पूज्य संत श्री रामदास जी महाराज लखीमपुर खीरी की प्रेरणा से बिधूना नगर सहित सम्पूर्ण जनपद औरैया के सनातन धर्मियों द्वारा यज्ञ सम्पन्न होगा, मां पीतांबरा एवं परम पूज्य संत श्री रामदास जी महाराज की कृपा से आज भूमि पूजन का सौभाग्य मुझे भी प्राप्त हुआरिपोर्टरसत्य प्रकाश बाजपेई
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर